मनचाही नौकरी के उपाय

मनचाही नौकरी के उपाय: हर युवा चाहता है कि उसे अपनी योग्यता, अध्ययन और जानकारी की क्षमता के अनुरूप पसंद की नौकरी मिले, जिसमें उसका दिल लगे और अच्छा वेतन भी मिलता रहे। अच्छी सरकारी नौकरी या कोई पक्की नौकरी मिल जाए, तकि अपने करिअर और भविष्य को संवार सके। इसके लिए किए जाने वाले प्रयास सार्थक तभी साबित हो सकते हैं, जब ग्रहों की दिशा और दशा जन्म कुंडली के अनुरूप हो और ईश्वरीय कृपा भी बनी रहे। यह कहें कि मनचाही नौकरी पाने में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयत्न के साथ-साथ देवी-देवताओं की उपासना, आराधना और मंत्र आदि की सिद्धि-साधना के अतिरिक्त टोटके भी अपनाए जा सकते हैं। इस संदर्भ में प्रस्तुत है कुछ महत्वपूर्ण उपायों की जानकारियां, जो सरल टोटके, पूजा-पाठ और मंत्र जाप आदि से संबंधित हैं।

मनचाही नौकरी के उपाय

मनचाही नौकरी के उपाय

  • भगवना शिवः हिंदू धर्म के शास्त्रों में भगवना शिव की महिमा के बखान के साथ बताया गया है कि नौकरी की चाहत रखने वाले व्यक्ति अगर प्रतिदिन शिवलिंग पर अक्षत यानि साबुत चावल के कुछ दाने अर्पित करें, तो उन्हें अखंड लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। अर्थात निरंतर आय के स्रोत बनते हैं, जो नियमित वेतन की नौकरी से संभव होता है।
  • म्ंदिर में प्रत्येक सामवार और शुक्रवार के दिन प्रातःकाल शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें। उनकी कृपा से नौकरी या रोजगार संबंधी समस्या का समाधान आसानी से निकल आएगा।
  • मंत्र जापः नौकरी पाने संबंधी कार्य की संपन्नता भगवान हनुमान के एक मंत्र के जाप करने से संभव है। नौकरी के लिए परीक्षा या इंटरव्यू में जाने के समय एक नींबू लें। उसपर चार लौंग गाड़ दें। उसके बाद हर काम को बनाने वाले मंत्र ऊँ श्री हनुमते नमःका 108 बार जाप पूरा कर नींबू को अपने साथ ले जाएं। बेशक इसे परीक्षा भवन से बाहर किसी निर्जन स्थान पर रख दें।
  • प्रातःकाल स्नानआदि से निपटकर प्रतिदिन चंदन की माला से ऊँ वक्रतंुण्डाय हूं मंत्र का जाप 108 बार करने से सरकारी नौकरी मिलने की राह में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
  • श्री हनुमानः सर्वाधिक पूजनीय, सर्वविद्यमान विकट से विकट कार्य को संपन्न करने वाले श्रीहनुमान की चालीसा का पाठ इंटरव्यू में जाने से पहले करने पर आत्मविश्वास में गजब की मजबूती आती है और इसके सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। अध्ययन कक्ष में उड़ते हुए हनुमान अर्थात संजीवन बुटी का पर्वत उठाए बजरंगबली की तस्वर रखें और उसकी पूजा करें। मनोवांछित लाभ मिलेगा।
  • हनुमान मंदिर में बैठकर रामचरित मानस का दोहा- ‘‘कवन से काज कठिन जग माही, जो नहीं होय तात तुम पाहीं।’’ का प्रतिदिन 108 बार कम से कम चालीस दिनों तक पाठ करने पर सरकारी नौकरी मिलने की संभावना प्रबल हो जाती है।
  • इंटरव्यू के लिए जाने से पहले मंदिर मंे प्रातः श्रीहनुमान का दर्शन करें और उनके बाएं पैर में सिंदूर लगाकर उसी उंगली से अपने ललाट पर तिलक लगाएं। इससे पहले बिछावन छोड़ते ही शहद का सेवन करने का टोटका अवश्य करें।
  • श्री गणेशः घर में गणेश चतुर्थी के दिन श्री गणेश की तस्वीर लगाएं। उनकी सूंड दाईं ओर मुड़ी होनी चाहिए। प्रतिदिन अध्ययन का शुभारंभ करते समय या प्रतियोगिता परीक्षा व इंटरव्यू में जाने से पहले उनकी आराधना करें। उनके आगे लौंग और सुपारी अर्पित करें तथा उन्हें बाद में अपने साथ ले जाएं।
  • ग्रहों की अनुकूलताः सरकारी नौकरी पाने के लिए जन्मकुंडली के अनुसार मुख्य तौर पर सूर्य, गुरू और शनि ग्रहों का प्रभाव अनुकूल बनना आवश्यक है। इसके लिए मंत्रों का जाप या रत्न धारण किया जा सकता है। सूर्य ग्रह की अनुकूलता प्रतिदिन प्रातःकाल आदित्यहृदयस्त्रोत पाठ और जल-अर्पण से संभव है। जल तांबे के लोटे से अर्पित करें। ऊँ घृणी सूर्याय नमः या गायत्री मंत्र का कम से कम 108 बार जाप अवश्य करें।
  • गुरु ग्रह का अनुकूल प्रभाव हासिल करने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें और पीली वस्तुओं का दान करें। इसी तरह से शनिवार के दिन किए जाने वाले दान से शनि ग्रह के प्रभाव अनुकूल बनाया जा सकता है।
  • शनि देवः करिअर, नौकरी और रोजगार में सफलता हासिल करने के लिए प्रत्येक शनिवार के दिन शनि देव का विधिवत पूजा-पाठ के बाद बताए गए मंत्र ऊँ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें।
  • नौकरी के लिए इंटरव्यू के वास्ते जाने के समय एकाग्रता के साथ मां भगवती के मंत्र का 108 बार जाप करने से मन में एकाग्रता आती है और सफलता सुनिश्चित हो जाती है। मनेकामना पूर्ति का वह मंत्र इस प्रकार हैः-ऊँ नमः भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी
  • श्रीकृष्णः प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता या नौकरी में आने वाली बाधा को श्रीकृष्ण के मूल मंत्र कृं कृष्णाय नमः से दूर किया जा सकता है। इसके लिए प्रतिदिन सूर्योदय से ठीक पहले स्नानादि व नित्यकर्म से निबटने के बाद इस मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके जाप से धीरे-धीरे अड़चनें दूर हो जाएंगी। ऐसा तबतक करते रहें जबतक कि आपको सफलता नहीं मिल जाती।
  • कुछ आसान टोटकेः पक्षियों को जौ या बाजरा खिलाने से नौकरी मिलने की राह की बाधाएं दूर हो जाती हैं। संभव हो तो प्रातःकाल में पक्षियों को सभी प्रकार के अनाज, जैसे गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल और दालें खिलाएं।
  • गाय को गुड़ और आटा या फिर रोटी खिलाएं। सर्दियों में किसी तीन गरीब को कंबल का दान करें।
  • प्रातःकाल स्नान से पूर्व पानी की बाल्टि में थोड़ी पीसी हुई हल्दी मिला लें। यदि शाबर में स्नान करते हैं तो स्नान के बाद हल्दी मिले पानी का शरीर पर छिड़काव कर लें।
  • एक पीतल के लोटे में गंगाजल या साफ जल लें। उसमें चांदी या कोई धातु डाल दें। लोटे को अपने सिर के ऊपर सात बार घुमाने के बाद उसे ईशान कोण में रख दें। इसी के साथ ऊँ गंगाधराय नमः मंत्र का कम से कम 21 और अधिक से अधिक 108 बार जाप करें।
  • यदि नौकरी मिलने के सिलसिले में आपका प्रयास ऐन वक्त पर असफल हो जाता हो तो किसी भी माह के शुक्ल पक्ष में गुड़ की सात और सात हल्दी की सात गांठ को एक सिक्के के साथ किसी पीले कपड़े में बांधकर सड़क या रेल लाइन पर फेंक दें, और ईश्वर से मन में कार्य संपन्न होने की मन्नत मांगें। इस उपाय से नौकरी मिलने की संभावना प्रबल हो जाती है।
  • नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए घर से निकलते समय एक चम्मच दही में एक चम्मच चीनी मिलकार मुख्य दरवाजे से बाहर निकलें। बाहर जाते समय सबसे पहले अपना दायां पैर आगे बढ़ाएं।
  • जो कोई केवल सरकारी नौकरी पाने की ही महत्वकांक्षा रखते हैं उन्हें माह के पहले सोमवार के दिन सूर्यास्त होने पर सफेद कपड़े में चावल और कुछ दक्षिण की सामग्री को बांधकर काली मंदिर में रख दें। इस टोटके को 11 माह तक लगातार करने सरकारी या मनचाही नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।
  • नौकरी तलाश मंे निकलने या इंटरव्यू आदि के लिए जाने से पहले चना और गुड़ खाकर बाहर निकलें और कुछ साथ में भी रख लें। रास्ते में किसी गाय को अपने हाथों से गुड़ और चना खिला दें।